Election News : चुनाव आयोग का बड़ा आदेश, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटाया

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को शुक्ला का प्रभार कैडर के अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में डीजीपी को लेकर कई किस्म की बातें कहीं थी. वहीं उनका तबादला नहीं किए जाने पर आपत्ति जताई थी.

 DGP Rashmi Shukla
DGP Rashmi Shukla - फोटो : Social Media

Election News : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले, चुनाव आयोग ने सोमवार को कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों की शिकायतों के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला का तत्काल प्रभाव से तबादला करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया। सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को शुक्ला का प्रभार कैडर के अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया। सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव को डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए मंगलवार दोपहर तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का भी निर्देश दिया गया। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होने हैं।


कांग्रेस ने अपनी शिकायत में डीजीपी को लेकर कई किस्म की बातें कहीं थी. वहीं उनका तबादला नहीं किए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इसी तरह की शिकायत झारखंड में बीजेपी ने की तो वहां के डीजीपी को हटा दिया गया था. अब महाराष्ट्र में कांग्रेस के शिकायत पर कुछ नहीं किया गया है. हालाँकि कांग्रेस के आरोपों के बीच अब चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला का तत्काल प्रभाव से तबादला करने का निर्देश दिया है. 

Editor's Picks