पहली पारी में 46 रन पर सिमटी टीम इंडिया ने दूसरी पारी में की जोरदार वापसी, सरफराज के शतक से भारत ने बनाई बढ़त, पंत 99 रन बनाकर आउट

INDIA-NEWZEALAND TEST SERIES - चेन्नई टेस्ट में 356 रन से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में जोरदार वापसी की है। सरफराज, शतक लगाया है। वहीं रोहित, पंत और विराट ने बड़ी पारी खेली, जिसके बाद अब भारत इस टेस्ट को जीतने की स्थिति में आ गया

CHENNAI TES, SARFRAZ KHAN, RISHABH PANT

DESK - न्यूजीलैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में पहली पारी में सिर्फ 46 पर सिमटी टीम इंडिया ने दूसरी पारी में जोरदार वापसी की है। जहां पहली पारी पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले  लौट गए थे। वहीं दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली ने शानदार अर्द्धशतक लगाया है। वहीं टीम में वापसी कर रहे सरफराज खान ने अपनी पहली सेंचुरी लगाई और पंत के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। सरफराज ने अपनी पारी में 150 रन बनाए, जबकि पंत ने भी अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। हालांकि शतक बनाने से एक रन से चुक गए।  दोनों की शानदार पारी ने भारत को न्यूजी लैंड पर बढ़त बनाने में बड़ी भूमिका निभाई

पहली पारी 356 रन से पीछे थी टीम इंडिया

बता दें कि पहली पारी भारत को सिर्फ 46 पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड की पारी 402 रन खत्म हुई थी। इस तरह मेहमान टीम ने भारत पर 356 रन की बढ़त बना ली थी और भारत पर पारी की हार का संभावना नजर आ रही थी। लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया ने अपनी गलती नहीं दोहराई और सभी बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। इस दौरान कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे किए।

सरफराज ने किया कमाल

मैच में शुभमन गिल की जगह खेल रहे सरफराज खान ने बताया कि क्यों वह घरेलू क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज कहे जाते हैं। ईरानी ट्राफी में शानदार शतक लगाने के बाद टेस्ट मैच में उतरे सरफराज पहली पारी में भले नाकाम रहे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपने शानदार शतक से भारत को न सिर्फ मैच में वापसी कराई, बल्कि चयनकर्ताओं के फैसले को भी सही साबित किया। बाकि कसर ऋषभ पंत ने अपने शतक से पूरी कर दी। अब मैंच में दबाव न्यूजीलैंड पर है। पांचवे दिन के खेल शुरू होने पर न्यूजीलैंड को अपनी हार बचाना बड़ी चुनौती होगी। 

SCORE CARD


Editor's Picks