CM नीतीश का जनता दरबारः महिला की शिकायत पर बोले- अरे...नहीं बना है ? कमाल है...तुरंत अपने दोनों प्रधान सचिव को बुलाया और कहा....
![](https://res.cloudinary.com/cloudinary0021/image/upload/w_770,h_433q_auto/v1681713129/news/cover/Apr2023/n4nbbc013ec-901d-47e7-84bb-0f2927b103f5.jpg&format=jpg&quality=60)
PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में शामिल होकर फरियादियों की शिकायत सुन रहे. इसी दौरान अरवल की एक महिला सीएम नीतीश के पास पहुंची. महिला किरण शर्मा ने मुख्यमंत्री से कहा कि हमारे यहां गली-नली नहीं बना है. बीडीओ कहते हैं कि काम नहीं होगा. यह सुनकर सीएम नीतीश बोले...अरे...नहीं बना है ? कमाल है...। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार और एस. सिद्धार्थ को बुलाया. कहा कि महिला को गली-नली योजना का लाभ नहीं मिला है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला की शिकायत पर पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव को फोन लगाया. कहा कि महिला अरवल से आई है. इनके गांव में गली-नली योजना का लाभ नहीं मिला है. इसको दिखवाइए। उधऱ से अफसर ने आश्वस्त किया है कि जल्द बनाव देंगे. इसके बाद सीएम नीतीश ने महिला को कहा कि जाइए हो जायेगा.
Editor's Picks