कटिहार में लापता नाबालिग का मिला लाश, परिजनों के बीच मचा कोहराम
कटिहार: चार दिनों से गायब एक किशोर का शव मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की खबर पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई.
चार दिनों से सहायक थाना क्षेत्र के भैरिया रहिका मोहल्ला से एक किशोर लापता था .परिजनों का कहना है कि वह कुछ नशे के आदि भी हो चुका था, जिस कारण वह असामाजिक तत्वों की संगत में पड़ गया था. चार दिन से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था.
किशोर का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है. हत्या का कारण क्या है और किसने इसे अंजाम दिया इसका खुलास नहीं हो पाया है.
पुलिस ने परिजनों से बातचीत के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दिया है.
कटिहार से श्याम केटीआर की रिपोर्ट
Editor's Picks