गया में अवैध बालू कारोबारियों और स्थानीय लोगों के बीच हुई मुठभेड़, कई राउंड हुई फायरिंग, 3 लोग हुए जख्मी
![गया में अवैध बालू कारोबारियों और स्थानीय लोगों के बीच हुई मुठभेड़, कई राउंड हुई फायरिंग, 3 लोग हुए जख्मी गया में अवैध बालू कारोबारियों और स्थानीय लोगों के बीच हुई मुठभेड़, कई राउंड हुई फायरिंग, 3 लोग हुए जख्मी](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/25Feb2024/25022024145058-0-बालू.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
GAYA : पुलिस की तमाम चौकसी के बावजूद अवैध बालू का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इसी कड़ी में आज बालू माफिया और स्थानीय लोगों की मुठभेड़ हो गयी। जिसमें कई राउंड गोलियां चलाई गयी हैं। इस दौरान लगभग 2 से 3 की संख्या में लोग घायल हो गए हैं। घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना गया के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वारिसनगर मोहल्ले की बताई जा रही है।
वही गोली चलने की सूचना पर गया के सिटी एसपी प्रेरणा कुमार घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंची। एसपी पीएम साहू ने मोर्चा संभाला। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर इस मोहल्ले से बालू का ट्रैक्टर अवैध तरीके से पार कराया जाता है। जिससे कभी भी बड़ी घटना होने की आशंका बनी रहती है। उसका ही आज विरोध किया गया। जिसके बाद गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया गया।
बहरहाल गोली चलने की कुछ ही समय के बाद गया पुलिस दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंची और मामले को शांत कराया । वहीं सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि अब इस इलाके से बालू का ट्रैक्टर नहीं गुजरेगा। जिसके बाद स्थानीय लोग शांत हुए बहरहाल अब भी वहां पर पुलिस कैंप कर रही है।
गया से मनोज की रिपोर्ट