छपरा में बेख़ौफ़ बदमाशों ने युवक को गोली मारकर किया जख्मी, इलाज के लिए पटना रेफर
CHAPRA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शक्तिनगर मोहल्ले के समीप दो बाइक सवार चार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया।
घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभूनाथ नगर निवासी स्वर्गीय पशुपति सिंह का पुत्र ओमप्रकाश सिंह बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।
वहीँ आनन फानन में गोली से जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के बाद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया।
वहीं घटना की सूचना पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि पुलिस घायल युवक का बयान दर्ज नहीं कर सकी है। वहीँ इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट