विधानसभा से गायब रहनेवाली जदयू विधायक बीमा भारती की बढ़ी मुश्किलें, पति और बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विधानसभा से गायब रहनेवाली जदयू विधायक बीमा भारती की बढ़ी मुश्किलें, पति और बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

PATNA : बड़ी खबर जदयू की विधायक बीमा भारती से जुड़ी सामने आ रही है। जिनके पति और बेटे को मोकामा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है। जिसके बाद उन्हें आज कोर्ट में  पेश किया गया है।

बताया गया कि बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और बेटे की बीते शनिवार से ही गिरफ्तारी की बात सामने आ रही थी। अब पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है।

बीमा भारती जदयू की उन दो विधायकों में शामिल थी, जो आज विधानसभा में नीतीश कुमार के विश्वास प्रस्ताव के लिए होनेवाली वोटिंग से नदारद थी। उनके सदन से गायब रहने को लेकर कोतवाली थाने में अपहरण का केस भी दर्ज किया गया है। इसके साथ ही इस बात की चर्चा थी कि बीमा भारती के खिलाफ बड़ी  कार्रवाई जा सकती है।

Editor's Picks