कटिहार में नदी में स्नान के दौरान डूबने से 10 वर्षीय मासूम की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
KATIHAR : कटिहार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहाँ नदी में स्नान के दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी। घटना अमदाबाद थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत की बतायी जा रही है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि 10 वर्ष का मनु कुमार घूमने के लिए अपने नानी के घर पहाड़पुर गया था। इस दौरान नदी मे नहाने के दौरान वह डूब गया।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी खोजबीन के बाद शव को बरामद कर लिया है। उधर इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट
Editor's Picks