Bihar Crime: दरभंगा में मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, दारोगा को चाकू मारा, सड़क जाम और पथराव से अफरा-तफरी
Bihar Crime: दरभंगा में मुहर्रम जुलूस के दौरान शनिवार देर रात दंगे जैसी स्थिति बन गई। लहेरियासराय थाना क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे दारोगा अमित कुमार को एक युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया। ...

Bihar Crime: दरभंगा में मुहर्रम जुलूस के दौरान शनिवार देर रात दंगे जैसी स्थिति बन गई। लहेरियासराय थाना क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे दारोगा अमित कुमार को एक युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोपी युवक खाजा सराय निवासी मोहम्मद रब्बानी को मौके से हिरासत में ले लिया गया। जख्मी दारोगा को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना उस वक्त हुई जब कुछ शरारती तत्व जुलूस के दौरान सड़क पर उपद्रव कर रहे थे। पुलिस के मना करने पर विवाद बढ़ा और इसी दौरान दारोगा अमित कुमार सड़क पर गिर पड़े। तभी हमलावर ने जेब से चाकू निकालकर उनके बाएं जांघ पर वार कर दिया। बावजूद इसके, घायल अवस्था में दारोगा ने अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके परिजनों और समर्थकों ने बहेड़ी स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। टायर जलाए गए, पथराव किया गया, जिसमें लहेरियासराय थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे। मौके पर सदर एसडीओ विकास कुमार और डीएसपी राजीव कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाकर सड़क खाली करवाई।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक कुख्यात शराब कारोबारी मुन्नी खातून का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस मामले में स्पष्ट तौर पर कुछ कहने से बच रही है, लेकिन सड़क जाम और पथराव करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज किए जाने की संभावना है।
इधर, दूसरी घटना केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा गांव में सामने आई, जहां मुहर्रम जुलूस के दौरान एक ही समुदाय के दो गुटों में भीषण झड़प हो गई। दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई और ताजिया को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस झड़प में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
स्थिति की नजाकत को देखते हुए डीएम कौशल कुमार और एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, खिरमा बाजार में गुजरते जुलूस के दौरान आपसी बहस ने हिंसा का रूप ले लिया।पुलिस पूरे घटनाक्रम पर पैनी नजर बनाए हुए है, और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की हर कोशिश पर सख्ती से कार्रवाई की बात कही जा रही है।
रिपोर्ट- वरुण ठाकुर