बिहार से चलेगी 19 जोड़ी ग्रीष्मकालीन ट्रेनें, ग्वालियर,सिकंदराबाद, कोटा जानेवाले यात्रियों को नहीं होगी टिकटों की किल्लत
HAJIPUR : ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेनोंं का परिचालन किया जा रहा है . इसी क्रम में और 19 जोड़ी़ समर स्पेशल का परिचालन किया जायेगा। पूर्व मध्य रेलवे के पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में कोटा, रांची,उदयपुर, कोलकात्ता, एर्णाकुलम, ग्वालियर, गोरखपुर, रानी कमलापति, सिकंदराबाद जानेवाले यात्रियों को लाभ होगा। इस दौरान ईसीआर द्वारा इन 19 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन का पूरा विवरण भी जारी किया है. जो निम्नानुसार है -
1. गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा समर स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी-दमोह-सागर के रास्ते):- 09817 कोटा-दानापुर समर स्पेशल 27.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को कोटा से 21.05 बजे खुलकर रविवार को 18.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में 09818 दानापुर-कोटा समर स्पेशल 28.04.2024 से 30.06.2024 तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 21.30 बजे खुलकर सोमवार को 22.25 बजे कोटा पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे ।
2. गाड़ी संख्या 08624/08623 रांची-इसलामपुर-रांची समर स्पेशल (बोकारो-गोमो-गया-पटना के रास्ते):- 08624 रांची-इसलामपुर समर स्पेशल 27.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को रांची से 08.20 बजे खुलकर 16.10 बजे पटना रूकते हुए 19.10 बजे इसलामपुर पहुंचेगी । वापसी में 08623 इसलामपुर-रांची समर स्पेशल 27.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को इसलामपुर से 21.50 बजे खुलकर रविवार को 00.05 बजे पटना जं. रूकते हुए 09.30 बजे रांची पहुंचेगी । इस स्पेशल तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 17 कोच होंगे ।
3. गाड़ी संख्या 09651/09652 उदयपुर सिटी-पटना-उदयपुर सिटी समर स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-टुडला-आगरा फोर्ट-जयपुर के रास्ते) :- 09651 उदयपुर सिटी-पटना समर स्पेशल 23.04.2024 से 25.06.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को उदयपुर सिटी से 23.00 बजे खुलकर गुरूवार को 02.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 09652 पटना-उदयपुर सिटी समर स्पेशल 25.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को पटना से 06.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 12.20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 07, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 05 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।
4. गाड़ी संख्या 09623/09624 उदयपुर सिटी-कटिहार-उदयपुर सिटी समर स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-आगरा कैंट-जयपुर के रास्ते):- 09623 उदयपुर सिटी-कटिहार समर स्पेशल 23.04.2024 से 25.06.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को उदयपुर सिटी से 16.05 बजे खुलकर बुधवार को 17.40 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए गुरूवार को 02.45 बजे कटिहार पहुंचेगी । वापसी में 09624 कटिहार-उदयपुर सिटी समर स्पेशल 25.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को कटिहार से 15.00 बजे खुलकर 22.30 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए शनिवार को 04.15 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 05 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।
5. गाड़ी संख्या 03135/03136 कोलकाता-पटना-कोलकाता समर स्पेशल (झाझा-किउल-मोकामा के रास्ते):- 03135 कोलकाता-पटना समर स्पेशल 23.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को कोलकाता से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 03136 पटना-कोलकाता समर स्पेशल 24.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को पटना से 12.15 बजे खुलकर उसी दिन 23.55 बजे कोलकाता पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे ।
6. गाड़ी संख्या 06085/06086 एरणाकुलम-पटना-एरणाकुलम समर स्पेशल (झाझा-आसनसोल-भुवनेश्वर के रास्ते):- 06085 एरणाकुलम-पटना समर स्पेशल 19.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को एरणाकुलम से 23.00 बजे खुलकर सोमवार को 03.30 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 06086 पटना-एरणाकुलम समर स्पेशल 22.04.2024 से 01.07.2024 तक प्रत्येक सोमवार को पटना से 23.45 बजे खुलकर गुरूवार को 10.30 बजे एरणाकुलम पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे ।
7. गाड़ी संख्या 04137/04138 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर समर स्पेशल (हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते):- 04137 ग्वालियर-बरौनी समर स्पेशल 21.04.2024 से 30.06.2024 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को ग्वालियर से 07.10 बजे खुलकर अगले दिन 08.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में 04138 बरौनी-ग्वालियर समर स्पेशल 22.04.2024 से 01.07.2024 तक प्रत्येक सोमवार और गुरूवार को बरौनी से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.20 बजे ग्वालियर पहुंचेगी । इस स्पेशल में वातानुकूलित चेयर कार का 02 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे ।
8. गाड़ी संख्या 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह समर स्पेशल (झाझा-किउल-मोकामा-पटना-पाटलिपुत्र-छपरा के रास्ते):- 03131 सियालदह- गोरखपुर समर स्पेशल 22.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को सियालदह से 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 03.25 बजे पटना रूकते हुए 10.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । वापसी में 03132 गोरखपुर-सियालदह समर स्पेशल 23.04.2024 से 30.06.2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को गोरखपुर से 11.30 बजे खुलकर 19.55 बजे पटना जं. रूकते हुए अगले दिन 06.25 बजे सियालदह पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 16 कोच होंगे ।
9. गाड़ी संख्या 03045/03046 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल (झाझा-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते):- 03045 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल 25.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरूवार एवं सोमवार को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में 03046 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल 26.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर अगले दिन 08.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे ।
10. गाड़ी संख्या 03415/03416 मालदा टाउन-लालकुआँ-मालदा टाउन समर स्पेशल (भागलपुर-किउल-पटना-डीडीयू-वाराणसी-लखनऊ के रास्ते):- 03415 मालदा टाउन-लालकुआँ समर स्पेशल 24.04.2024 से 26.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार को मालदा टाउन से 17.15 बजे खुलकर गुरूवार को 02.25 बजे पटना जं. रूकते हुए 19.05 बजे लालकुआँ पहुंचेगी । वापसी में 03416 लालकुआँ-मालदा टाउन समर स्पेशल 25.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को लालकुआँ से 21.05 बजे खुलकर शुक्रवार को 14.30 बजे पटना जं. रूकते हुए 23.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 08, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 03 एवं शयनयान श्रेणी के 03 कोच होंगे ।
11. गाड़ी संख्या 03409/03410 मालदा टाउन-खातीपुरा (जयपुर)-मालदा टाउन समर स्पेशल (भागलपुर-किउल-पटना-डीडीयू-प्रयागराज-आगरा फोर्ट के रास्ते):- 03409 मालदा टाउन-खातीपुरा (जयपुर) समर स्पेशल 25.04.2024 से 30.05.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को मालदा टाउन से 19.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 02.55 बजे पटना जं. रूकते हुए 18.50 बजे खातीपुरा/जयपुर पहुंचेगी । वापसी में 03410 खातीपुरा (जयपुर)-मालदा टाउन समर स्पेशल 26.04.2024 से 31.05.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को खातीपुरा (जयपुर) से 21.00 बजे खुलकर शनिवार को 13.12 बजे पटना जं. रूकते हुए 20.55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी ।
12. गाड़ी संख्या 03509/03510 आसनसोल-खातीपुरा (जयपुर)-आसनसोल समर स्पेशल (झाझा-किउल-पटना-डीडीयू-प्रयागराज-आगरा फोर्ट के रास्ते):- 03509 आसनसोल-खातीपुरा (जयपुर) समर स्पेशल 23.04.2024 से 25.06.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को आसनसोल से 13.20 बजे खुलकर 18.00 बजे पटना जं. रूकते हुए बुधवार को 11.10 बजे खातीपुरा/जयपुर पहुंचेगी । वापसी में 03510 खातीपुरा (जयपुर) -आसनसोल समर स्पेशल 24.04.2024 से 26.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार को खातीपुरा (जयपुर) से 14.30 बजे खुलकर गुरूवार को 07.00 बजे पटना जं. रूकते हुए 12.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी । इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे ।
13. गाड़ी संख्या 01663/01664 रानीकमलापति-सहरसा-रानीकमलापति समर स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते):- 01663 रानी कमलापति-सहरसा समर स्पेशल 22.04.2024 से 24.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार को रानीकमलापति से 16.30 बजे खुलकर मंगलवार को 10.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 15.15 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में 01664 सहरसा-रानी कमलापति समर स्पेशल 23.04.2024 से 25.06.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 18.30 बजे खुलकर बुधवार को 00.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 21.10 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 07 एवं शयनयान श्रेणी के 04 कोच होंगे ।
14. गाड़ी संख्या 07005/07006 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद समर स्पेशल (सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-झाझा-धनबाद-रांची के रास्ते):- 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल समर स्पेशल 22.04.2024 से 24.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार को सिकंदराबाद से 22.00 बजे खुलकर बुधवार को 16.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद समर स्पेशल 25.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को रक्सौल से 03.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 19.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।
15. गाड़ी संख्या 07309/07310 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा समर स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते):- 07309 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 24.04.2024 से 08.05.2024 तक प्रत्येक बुधवार को वास्को द गामा से 16.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 07.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 09.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में 07310 मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा समर स्पेशल 27.04.2024 से 11.05.2024 तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर 14.45 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए सोमवार को 06.30 बजे वास्को द गामा पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।
16. गाड़ी संख्या 05656/05655 गुवाहाटी-जम्मूतवी-गुवाहाटी समर स्पेशल (कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते):- 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी समर स्पेशल 06.05.2024 से 01.07.2024 तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 20.30 बजे खुलकर मंगलवार को 12.05 बजे हाजीपुर रूकते हुए बुधवार को 17.35 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी । वापसी में 05655 जम्मूतवी-गुवाहाटी समर स्पेशल 09.05.2024 से 04.07.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को जम्मूतवी से 10.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 14.10 बजे हाजीपुर रूकते हुए शनिवार को 13.20 बजे गुवाहाटीपहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 14 कोच होंगे ।
17. गाड़ी संख्या 05610/05609 गुवाहाटी-हडपसर (पुणे)-गुवाहाटी समर स्पेशल (कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी के रास्ते):- 05610 गुवाहाटी-हडपसर समर स्पेशल 06.05.2024 से 24.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 20.40 बजे खुलकर मंगलवार को 13.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए बुधवार को 18.20 बजे हडपसर (पुणे) पहुंचेगी । वापसी में 05609 हडपसर-गुवाहाटी समर स्पेशल 09.05.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को हडपसर से 10.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 13.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए शनिवार को 08.15 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे ।
18. गाड़ी संख्या 05636/05635 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर-गुवाहाटी समर स्पेशल (कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-गोरखपुर-अयोध्याधाम के रास्ते) - 05636 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर समर स्पेशल 01.05.2024 से 26.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से 18.15 बजे खुलकर गुरूवार को 13.37 बजे हाजीपुर रूकते हुए शनिवार को 03.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। वापसी में 05635 श्रीगंगानगर-गुवाहाटी समर स्पेशल 05.05.2024 से 30.06.2024 तक प्रत्येक रविवार को श्रीगंगानगर से 13.20 बजे खुलकर मंगलवार को 02.05 बजे हाजीपुर रूकते हुए बुधवार को 00.25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे ।
19. गाड़ी संख्या 08014/08013 रांची-भागलपुर-रांची समर स्पेशल (बोकारो-धनबाद-झाझा-किउल के रास्ते):- 08014 रांची-भागलपुर समर स्पेशल 25.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को रांची से 23.25 बजे खुलकर अगले दिन 12.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी में 08013 भागलपुर-रांची समर स्पेशल 26.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को भागलपुर से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 03.30 बजे रांची पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे ।