29 साल पहले भारत में आज ही किया गया था पहला मोबाइल कॉल, जानें किसने किया था फोन और किस नेटवर्क का हुआ था इस्तेमाल

29 साल पहले भारत में आज ही किया गया था पहला मोबाइल कॉल, जानें किसने किया था फोन और किस नेटवर्क का हुआ था इस्तेमाल

DESK : भारत में मोबाइल हर व्यक्ति की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। लेकिन, शायद ही लोग जानते होंगे कि मोबाइल क्रांति के लिए आज के दिन का क्या महत्व है। आज वह दिन है, जब देश में पहला मोबाइल कॉल किया गया था। 29 साल पहले 31 जुलाई 1995 में पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने पहली मोबाइल कॉल की थी. उन्होंने यूनियन कम्युनिकेशन मिनिस्टर सुख राम को पहली कॉल की थी। इस वॉयस कॉल को दो लोकेशन- कलकत्ता और नई दिल्ली के बीच किया गया था

न बीएसएनएल और न एमटीएनएल

 भारत में पहली मोबाइल कॉल Nokia के फोन से की गई थी। ये कॉल Modi Telstra के मोबाइलनेट के जरिए की गई थी, जो भारत के BK Modi और ऑस्ट्रेलिया के Telstra का जॉइंट वेंचर था। उस वक्त कॉलिंग की कॉस्ट काफी ज्यादा थी। बताया जाता है कि कॉल करने के लिए प्रति मिनट 8.4 रुपये खर्च करना पड़ता था। 

उस वक्त इनकमिंग और ऑउटगोइंग दोनों के लिए पैसे खर्च करने होते थे।हैवी टैरिफ आवर्स के बीच कॉलिंग का रेट बढ़ा जाया करता था. कंज्यूमर्स को 16.8 रुपये तक प्रति मिनट खर्च करने पड़ते थे

Editor's Picks