अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी के चार बाइक भी जब्त

अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी के चार बाइक भी जब्त

GAYA जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.गया पुलिस ने चोरी के चार मोटरसाइकिल के साथ तीन अंतर जिला गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है .यह सफलता कोच थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान मिली.प्रेसवार्ता करते हुए गया के एसपी हिमांशु ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर को पकड़ा गया और उससे पूछताछ के बाद दो और बाइक चोरों को पकड़ा गया.

एसपी हिमांशु ने बताया कि कोच थाना क्षेत्र में रोको टोको अभियान के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इस दौरान पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा .जब पुलिस उसको पीछा कर पकड़ा और बाइक के बारे में कागजात माना गया तो वह देने में असमर्थ दिखा, पुलिस ने जब गाड़ी के बारे में पूछताछ किया तो वह गाड़ी चोरी की निकली, साथ ही जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने अपने अन्य साथियों के बारे में बताया, वही इस मामले में कुल तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही चोरी के चार मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है, फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है.