पश्चिम बंगाल से बेगूसराय जा रही बस से 35 कार्टन विदेशी शराब बरामद, पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

BHAGALPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में धडल्ले से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इसी कड़ी में जगदीशपुर बायपास टीओपी थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक यात्री बस का नंबर BR09A,0987 जोकि बंगाल से आ रहा था और बेगूसराय जा रहा था। 


बाईपास थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने गाड़ी को रुकवा कर चेक किया। उस दौरान गाड़ी से 35 कार्टून एवं 1680 पीस विदेशी शराब बरामद किया। साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। बरामद शराब 180ml का अफसर चॉइस ब्रांड का है। 

बता दें कि बाईपास थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से बेगूसराय जाने वाली जगदंबे ट्रैवल नामक बस में शराब की खेप ले जाया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर बस को रोककर तलाशी ली गई तो उससे 35 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट