42 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का हुआ समापन, बिहार पवेलियन में हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट और सिल्क साड़ी की जमकर हुई खरीदारी

42 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का हुआ समापन, बिहार पवेलियन में हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट और सिल्क साड़ी की जमकर हुई खरीदारी

DELHI/PATNA: दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवम्बर 2023 तक चले 42वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापर मेला के साझेदार राज्य बिहार के बिहार पेवेलियन में प्रदर्शनी सह बिक्री स्टॉल पर मेले के दौरान 1 करोड़ 30 की बिक्री हुई एवं प्रदर्शकों को उनके नायाब उत्पाद के 1 करोड़ 15 लाख के ऑर्डर भी मिले। अपने बिक्री को लेकर प्रदर्शक खुश नजर आए l इस बात की जानकारी बिहार पवेलियन के निदेशक गोपी साल्वी ने दी l आज मेले के अंतिम दिन बिहार पवेलियन में प्रदर्शक अपने उत्पाद पर आकर्षक छूट भी दे रहे थेl साड़ियों एवं शूट पर 20 से 30 प्रतिशत तक छूट दे रहे थे l आज सबसे ज्यादा बिक्री सिल्क साड़ी, मधुबनी पेंटिंग वाली भागलपुरी सिल्क साड़ी , हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट की हुई l बिहार के मखाना पर भी स्पेशल छूट था लोगों ने जमकर मखाना की खरीदारी की l

दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवम्बर  2023 तक चलने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार मंडप को इस बार आई.टी.पी.ओ. द्वारा इस वर्ष मेले की थीम “वसुधैव कुटुंबकम्  - यूनाइटेड बाय ट्रेड“ के अनुरुप नायाब रूप से सजाया गया था। इस बार बिहार पेवेलियन में बिहार के उभरते हुए उद्यमियों एवं स्टार्टअप उद्यमियों को खास अवसर दिया गया ताकि उनके उत्पाद को अंतर राष्ट्रीय मंच मिल सके। बिहार पवेलियन का आयोजन उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, उद्योग विभाग, बिहार सरकार के   द्वारा किया गया । इस बात की जानकारी बिहार सरकार के उद्योग विभाग के उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने दी l 

उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि इस बार बिहार सरकार का मुख्य उद्देश्य मेला के थीम वसुधैव कुटुंबकम्  - यूनाइटेड बाय ट्रेड” के अनुरूप बिहार पवेलियन के माध्यम से बिहार के उद्योग एवं उत्पाद को वैश्विक स्तर पर अलग पहचान दिलाते हुए और भी आगे ले जाना रहा l मेले में 13 देश  ने हिस्सा लिया एवं यूनाइटेड बाय ट्रेड के थीम के तहत हम अपने उत्पाद एवं औद्योगिक विकास के बदौलत उन्हें बिहार में इन्वेस्ट के लिए प्रेरित किया l

यहां आने वाले विजीटर्स को इन्वेस्ट इन बिहार एवं बिहार है तैयार के मूल मंत्र के साथ बिहार में निवेश के बेहतर परिस्थिति से रूबरू कराया गया। निवेशकों ने बिहार में निवेश के प्रति काफी दिलचस्पी दिखाई l इन 15 दिनों में लगभग 350 लोगों ने बिहार में निवेश को लेकर जानकारियां प्रात की l 

Editor's Picks