बिहार प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों को मिली प्रोन्नति..लिस्ट में 'दर्द' का भी नाम

PATNA:  बिहार प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारियों को उप सचिव में प्रोन्नति दी गई है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. मूल कोटि के वरीयता लिस्ट में 400 नंबर पर रहे देवेन्द्र कुमार दर्द को अब जाकर वेतनमान स्तर-11 में प्रोन्नति दी गई है.

देवेन्द्र कुमार दर्द के अलावे पवन कुमार मंडल, प्रभात कुमार, दिलीप कुमार,आशुतोष कुमार और प्रशांत अभिषेक को उप सचिव एवं समकक्ष स्तर में कार्यकारी प्रभार दिया गया है. इन अधिकारियों द्वारा धारित पद को उप सचिव एवं समकक्ष स्तर में अपग्रेड कर दिया गया है.