स्कॉर्पियो से 840 लीटर स्प्रिट जब्त, पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर भागा चालक

स्कॉर्पियो से 840 लीटर स्प्रिट जब्त, पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर भागा चालक

BETIA : खबर बेतिया से है जहाँ मुफस्सिल थाना पुलिस ने स्प्रिट की बड़ी खेप को जब्त किया है। मुफस्सिल पुलिस ने पिपरा कोठी चौक फुलवारी अमवा-मझार के समीप छापेमारी कर स्कार्पियो गाड़ी में लदे खेप को जब्त किया। इस संबंध मे आज बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दिप ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि  गुप्त सूचना पर 24 गैलन में रखे 840 लीटर स्प्रीट के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया गया है । 

एसडीपीओ ने बताया कि सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठन किया। टीम अमवा मझार के समीप वाहन जांच करने लगी। इसी दौरान पिपरा चौक की ओर से सफेद रंग का एक स्कॉर्पियो आते दिखा। पुलिस टीम देख चालक स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गया। गाडी तलाशी की गई तो 24 गैलन मे रखी 840 लीटर स्प्रिट बरामद हुआ है । गाडी के नम्बर से तहकीकात की जा रही है जल्द ही कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।

REPORT - ASHISH

Editor's Picks