हजरत पीर नाफे शाह रहमतुल्ला अलेह का 848 वां उर्स मुबारक संपन्न, अमन चैन और शांति के लिए मांगी गई दुआ

 हजरत पीर नाफे शाह रहमतुल्ला अलेह का 848 वां उर्स मुबारक संपन्न, अमन चैन और शांति के लिए मांगी गई दुआ

मुंगेर: जिले  में हजरत पीर नाफे शाह रहमतुल्ला अलेह का 848 वां उर्स मुबारक देश के लिए अमन चैन और शांति के लिए दुआ के साथ संपन्न हो गया। बता दें  हजरत पीर नाफे शाह रहमतुल्लाह अलैह एक बड़े सूफी संत हैं। 

हजरत पीर नाफे शाह रहमतुल्लाह अलैह ज्ञान का अलख जागने के लिए मुंगेर आना हुआ था। शिक्षा का अलख जगाते जगाते हुए यहीं उनका देहांत हो गया। देर शाम मजार पर चादरपोशी का भी सिलसिला जारी रहा। 

इस अवसर पर गद्दे नसी सैयद शौकत आलम, सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता जफर अहमद, एहतेशाम आलम, मुमताज आलम, प्रशिक्षु डीएसपी फैसल चांद, डिप्टी मेयर खालिद हुसैन, जमालपुर अंचल अधिकारी अरशद मदनी, साकेत कुमार, पंकज कुमार, ललित प्रसाद, मोहम्मद चुन्नू, मुबाशिर आलम, सहित सैकड़ो लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।


मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट

Editor's Picks