खेत में धान के बिचड़े में पानी डालकर लौट रहे दस साल के मासूम की हादसे में मौत, पिता करते हैं दिल्ली में काम

खेत में धान के बिचड़े में पानी डालकर लौट रहे दस साल के मासूम की हादसे में मौत, पिता करते हैं दिल्ली में काम

AURANGABAD :औरंगाबाद की गोह उपहरा पथ पर तेयाप बीघा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से  10 वर्षीय छात्र की  मौत हो गई है। घटना की जानकारी राहगीरों ने स्थानीय लोगों को दिया। मृतक की पहचान उपहारा थाना क्षेत्र के सुरेंद्र यादव के इकलौते पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने तेयाप बिगहा मोड़ के समीप सड़क जामकर मुआवजा की मांग करने लगे। 

वहीं घटना की जानकारी मिलते हैं उपहारा थाना अध्यक्ष मनेष कुमार, गोह अंचलाधिकारी सोनम यादव, गोह विधायक भीम सिंह यादव, घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीण एवं परिजनों को मुआवजे की आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटा दिया है 

पिता करते हैं दिल्ली में काम

ग्रामीण जयशंकर पासवान ने बताया कि मृतक अमन कुमार के पिता सुरेंद्र यादव दिल्ली में रहकर एक निजी कंपनी में काम करते हैं। शनिवार की दोपहर में मृतक अमन अपने खेत के धान की बुआई की गई बिचड़ा में पानी डालने गया था। पानी डालकर वापस आ रहा था। वापस घर आने के क्रम में गोह की ओर से आ रही तेजरफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी जिससे छात्र की  मौके पर मौत हो गई।

REPORT - DINANATH MAUAAR

Editor's Picks