मवेशियों का चारा लेकर घर लौट रही 15 वर्षीय किशोरी नदी में डूबी, तलाश में जुटी SDRF की टीम...
BITTIAH: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां नदी पार करने के दौरान 15 वर्षीय किशोरी की डूबने से मौत हो गई है। फिलहाल मृतका का शव बरामद नहीं हुआ है। स्थानीय ग्रामीण किशोरी के शव का तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर एसडीआरएफ टीम पहुंचकर बच्ची की शव के तलाश में जुट गई है।
दरअसल, प्रखंड बगहा एक के सिसवा बसंतपुर पंचायत के सिसवा घाट पार सिकरहना नदी पार करने के दौरान एक 15 वर्षीय किशोरी डूब गई है। मिली जानकारी अनुसार किशोरी मवेशियों के लिए चारा लाने गई हुई थीं। चारा लेकर सिकरहना नदी पार कर घर आ रही थी। तभी अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में चली है जिससे वह डूब गई। डूबते देख स्थानीय गोताखोरों के द्वारा किशोरी की शव को तलाश की जा रही है।
किशोरी की पहचान बासंपुर टोला गांव निवासी हरी शंकर यादव की 15 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी के रुप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही चौतरवा थाना को दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस गोताखोरों के द्वारा किशोरी की शव खोजबीन कर रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
वहीं इस मामले की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड बगहा एक सीओ नर्मदा श्रीवास्तव को दिया गया। उन्होंने संज्ञान लेते हुए एसडीआरएफ को सूचना दे दी गई है। एसडीआरएफ की टीम के आते ही किशोरी की खोजबीन शुरू हो जायेगी। वहीं बता दें कि घटना स्थल पर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट