बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR POLITICS - हमलोग लालू की विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं, पुसी पूर्णिमा मेले के उद्घाटन पर बोले मुकेश सहनी

BIHAR POLITICS - वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने एक बार फिर लालू प्रसाद की सामाजिक विचाराधारा का समर्थन किया है। उन्होंने लालू यादव की तारीफ करते हुए कहा कि महागठबंधन के सत्ता में आने के बाद सड़क, बिजली की समस्या दूर होगी

 BIHAR POLITICS - हमलोग लालू की विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं, पुसी पूर्णिमा मेले के उद्घाटन पर बोले मुकेश सहनी
लालू की विचारधारा के समर्थक मुकेश सहनी- फोटो : देबांशु प्रभात

PATNA - विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज खगड़िया जिला के मानसी के धनछड़ में पुसी पूर्णिमा मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा, वहीं स्थानीय समस्याओं को लेकर बिहार सरकार को भी घेरा।

वीआईपी के प्रमुख श्री सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग राजद प्रमुख लालू यादव की विचारधारा को लेकर चलने वाले लोग हैं और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने यहां की समस्याओं को लेकर बिहार सरकार को घेरते हुए कहा कि आज सरकार भले विकास के लाख दावे कर ले, लेकिन इस इलाके के लोग 365 दिन सड़क, बिजली, अस्पताल, स्कूल जैसी बुनियादी समस्याओं को झेल रहे हैं। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि महागठबंधन के सत्ता में आने के बाद सड़क, बिजली की समस्या दूर होगी।

उन्होंने लोगों को सभी जातियों और धर्मों को सम्मान देने का आह्वान करते हुए भाजपा को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान दिल्ली से कुछ लोग आएंगे और धर्म और जाति को लेकर आपस में लड़ाएंगे और फिर वोट लेकर चले जाएंगे।

पूर्व मंत्री ने जोर देकर सवाल करते हुए कहा कि इस कोसी इलाके के लोगों को भी शहर जैसी सुविधाएं क्यों नहीं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि यह देश केवल शहर में रहने वाले लोगों का नहीं है, सही अर्थों में यह देश गांव में रहने वाले लोगों का है। लेकिन आज सरकार गांव के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि धर्म हमारी आस्था का विषय है, यह राजनीति का विषय नहीं हो सकता। हमें सभी धर्मों और जातियों का सम्मान करना चाहिए।

REPORT - DEBANSHU PRABHAT

Editor's Picks