मेले में हुआ बड़ा हादसा, झूला टूटने से अचानक से आधा दर्जन लोग गिरे, घायलों में गर्भवती महिला भी शामिल

सीतामढ़ी. डिजनीलैंड मेला में हाई टावर झूला का चैन टूटने से आधा दर्जन लोग अचानक से ऊपर से गिर गए जिसके बाद मेला में अफरा-तफरी मच गई। घायलों में एक महिला भी है जो गर्भवती है. गिरने से घटनास्थल पर ही बेहोश हो गई. घटना की सूचना तुरंत मेहसौल ओपी पुलिस को दिया गया। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मेला पहुंची एवं घायलों को इलाज करवाने शहर के एक निजी क्लीनिक में लाकर भर्ती कराया।
हालांकि झूला से गिरने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है परंतु प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक झूला का चेन टूट गया जिसके बाद या घटना हुई। अलग इसको लेकर मेला संचालक भूषण सिंह ने बताया कि झूला झूलने के दौरान डब्बे से गिरने के बाद यह हादसा हुई है।
इस दौरान बकरीद मनाने के लिए मोतिहारी से सीतामढ़ी आए एक युवक अपने बहन व परिवार के एक अन्य सदस्य के साथ डिज्नीलैंड घूमने आया था। घायलों में से तीन लोगों का पहचान मोतिहारी के पिपराकोठी निवासी मो जहांगीर के पुत्र मोहम्मद राशिद का झूले से गिरने से कमर एवं बाया पैर बुरी तरह से फैक्चर हो गया है , मुरलिया चक निवासी मोहम्मद परवेज आलम की पत्नी एवं राशिद की बहन शहनाज खातून का कंधा टूट गया है , एवं पुनौरा निवासी मोहम्मद अकरम की पत्नी सुल्ताना खातून को जबरा एवं शरीर में हल्की चोटें आई है।
सुल्ताना गर्भवती भी थी जिसके कारण उसका इलाज को और ज्यादा गंभीरता से कराया जा रहा है। घटनास्थल पर मेहसौल ओपी प्रभारी गौरीशंकर बैठा ने पहुंचकर झूला का जायजा लिया एवं झूला को सील कर दिया। मेला को तत्काल लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।