मवेशियों से टकराने के बाद पलटी यात्रियों से भरी बस, 18 यात्री हुए शिकार, अस्पताल में चल रहा उपचार
DESK. एक दर्दनाक हादसे में शुक्रवार को बस के अनियंत्रित होकर मवेशियों से टकराने के बाद पलट जाने से 18 लोग घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा उत्तर प्रदेश में हुआ. पुलिस ने बताया कि शाहजहांपुर में एक बस हादसे का शिकार हुई है. इसमें बस के परखच्चे उड़ गए.
सर्किल ऑफिसर सौम्या पांडे ने बताया कि हादसा रामचंद्र मिशन इलाके में रात करीब 1 बजे हुआ, जब सीतापुर से हरिद्वार जा रही बस के सामने एक बैल आ जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 18 घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया और कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पांडे ने बताया कि आगे की जांच जारी है।