बांका में स्कूली छात्रों से भरी बस नहर में उतरी स्कूली बस, बाल बाल बचे बच्चे

बांका में स्कूली छात्रों से भरी बस नहर में उतरी स्कूली बस, बाल बाल बचे बच्चे

BANKA : बांका के अमरपुर प्रखंड के रायपोखर के समीप राजापुर नहर के पास बालू लदे जुगाड़ वाहन से साईड लेने के दौरान पलटने से एक स्कूल बस बाल -बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह राजापुर गांव के समीप स्थित दिशा निकोलियस स्कूल की बस विभिन्न गांव से छात्र को लेकर राजापुर नहर होते हुए स्कूल जा रही थी। तभी सामने से अवैद्य बालू लदी जुगाड़ वाहन आ गया जिससे साईड लेने के दौरान बस नहर में उतर गयी। 

हालाँकि बस चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना घटित होने से बच गया। बस में 72 छात्र एवं छात्राये मौजूद थे। सूचना मिलने पर बच्चों के अभिभावक गण घटनास्थल पर पहुंच गये। जिस कारण थोड़ी देर तक घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। 

मौके पर छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि राजापुर नहर पर अनवरत सैकड़ों की संख्या में बालू लदी जुगाड़ वाहनों का परिचालन होता है। जुगाड़ वाहन के चालक अपनी मनमानी करते हुए वाहन बीच सड़क पर चलाते हैं।

सामने से आ रही वाहनों को साईड देना जुगाड़ वाहन के चालक अपनी शान के खिलाफ समझते हैं। जिस कारण आये दिन इस पथ पर छोटी व बड़ी दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से ऐसे जुगाड़ वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग किया है।

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट