Bihar Police: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी, 21,391 पदों पर हुआ चयन, 8 ट्रांसजेंडर ने पाई सफलता, पूरा रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक

बिहार पुलिस में 21,391 पदों सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें सफलता पाने वाले अभ्यर्थियों में 8 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं. केंद्रीय चयन पर्षद ने सिपाही भर्ती के लिए रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट जारी किया है.

Bihar Police Constable Recruitment result
Bihar Police Constable Recruitment result - फोटो : news4nation

Bihar Police: बिहार पुलिस का सिपाही भर्ती का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ. केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी किया जिसमें 21,391 पदों पर चयन हुआ है. इसमें  8 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि  21391 पदों पर बहाली निकला गया था जिसमें 17,87,720 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण क्या इनमें से 11,95101 अभी वेतन लिखित परीक्षा भाग लिया. टेस्ट परीक्षा के लिए 1,7,79 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया था.


इसमें 86539 अभ्यर्थी भौतिक रूप से सम्मिलित हुए. जिसमें 53,960 पुरुष 32,569 महिला एवं 10 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल है. शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मेधा अनुसार विज्ञप्ति व्यक्तियों के अनुसार 21391 के विरुद्ध 21391 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इनमें से बिहार पुलिस के लिए 19,958 बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के लिए 1433 अभ्यर्थी का चयन किया गया है.  


चयनित 21,391अभ्यर्थियों में से 10, 205 पुरुष और 11,178 महिला एवं 8 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल है. जनहित अभ्यर्थियों में 30 बिहार राज्य में नामांकित एवं प्रशिक्षित गृह रक्षक एवं 68 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी शामिल है.

Nsmch


केंद्रीय चयन पर्षद का सूची प्रकाशन किया गया है और इस पर्षद की वेबसाइट https.//csbc.bihar.gov.in पर देखा जा सकता है

अनिल की रिपोर्ट