छात्रों से भरे डीपीएस स्कूल बस ने बुलेट से जा रहे चाचा-भतीजे को रौंदा, दोनों की मौत

छात्रों से भरे डीपीएस स्कूल बस ने बुलेट से जा रहे चाचा-भतीजे को रौंदा, दोनों की मौत

KAIMUR : खबर कैमूर जिले से जुड़ी है। जहां गुरुवार को छात्रों से भरी डीपीएस की स्कूल बस ने बुलेट से जा रहे चाचा भतीजे को रौंद दिया। जिसमें दोनों की मौत हो गई। हालांकि इस हादसे में बस में सवार सभी स्कूली छात्र पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान मोहनिया थाना के भांखरपुर के प्रिंस यादव और दाऊ यादव के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दो लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

घटना को लेकर कैमूर पुलिस ने बताया कि गुरुवार दिन के सड़क हादसे में चाचा भतीजे की मौत हो गई है जो मोहनिया थाना क्षेत्र के भरखरपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। दोनों का शव पोस्टमार्टम हेतु भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया। 

पुलिस ने बताया कि हादसे में शामिल स्कूल वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 





Editor's Picks