नवादा में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की हुई मौत, मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल, एकमात्र घर के कमाने वाले सदस्य का गया जान

नवादा में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की हुई मौत, मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल, एकमात्र घर के कमाने वाले सदस्य का गया जान

NAWADA : बिहार के नवादा से दर्दनाक खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई है। मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में रो-रोकर बुरा हाल है। मामला रविवार का है। जहां पकरीबरावां प्रखंड के रेहुआ गांव में घटना घटी है। जहां मृतक की पहचान 45 वर्षीय मोहन मांझी के रूप में की गई है। 

बताया जाता है कि खेत में काम कर रहे थे इसी दौरान बारिश के कारण में आकाशीय बिजली गिरी है और घटनास्थल पर ही किसान की मौत हो गई है। वहीं अगल-बगल स्थानीय लोगों ने देखा कि वह खेत में गिरे हैं। फिर तुरंत उसे उठाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टर के द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया है। वही तुरंत स्थानीय लोगों ने मौत की जानकारी थाना प्रभारी अजय कुमार को दिया है। जहां मृतक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है। 

बताया जाता है कि मृतक अपने पीछे पत्नी सहित 6 बच्चों को छोड़कर चले गए हैं। घर का कमाने वाला एकमात्र सदस्य था। मौत की खबर सुनने के बाद पत्नी की हालत काफी गंभीर है। आकाशीय बिजली ने मोहन मांझी की जान ले ली है। इस पूरे घटना पर थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा है कि मृतक की शव पोस्टमार्टम करा कर परिवार के हवाले सौंप दिया जाएगा पारिवारिक लाभ के लिए भी अधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया है।

Editor's Picks