जहानाबाद में गारमेंट शॉप में लगी भीषण आग, धू-धूकर जल गई पूरी दुकान, लाखों का हुआ नुकसान

जहानाबाद. जिले के पाली थाना अंतर्गत पाली बाजार में एक कपड़े दुकान में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गयी। आग लगने से लाखों रुपए की कपड़ा जलकर खाक हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलीनगर पाली निवासी मोहम्मद सिराज की पाली बाजार में एक कपड़ा दुकान है. शुक्रवार की शाम अपनी दुकान को बंद कर वे घर चले गए.

इसी बीच देर रात दुकान से धुआं निकलते देख ग्रामीणों ने शोर मचाया। जिसके उपरांत ग्रामीण समरसेबल मोटर चालू कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्निशमन की गाड़ी को बुलाया। एक गाड़ी से आग नही बुझते देख मौके पर एक और दमकल की गाड़ी बुलाया गया। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। 

लोगों ने बताया शुक्र है कि आसपास कई झोपड़ी नुमा घर बाल-बाल बच गया अन्यथा भारी नुकसान हो सकता था। लोगों ने बताया की आग लगी में लगभग एक लाख रुपए की कपड़ा जलकर खाक हो गया। हालांकि आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।