सुबह सुबह हुआ भीषण सड़क हादसा, त्रिनेत्र गणेश मंदिर जा रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, मचा चित्कार
DESK: सड़क दुर्घटना में अक्सर कई लोगों की जान चली जा रही है। एक बार फिर राजस्थान में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार राजस्थान में सीकर से त्रिनेत्र गणेश मंदिर जा रहा था। इसी दौरान पूरा परिवार हादसे का शिकार हो गया। घटना रविवार सुबह 7 बजे की बताई जा रही है। वहीं दो मासूम बच्चे इस घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
मिली जानकारी अनुसार राजस्थान के सवाई माधोपुर के बौंली थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे पर बनास पुलिया के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो मासूम बच्चे दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। सभी मृतक एक ही परिवार के थे और सीकर से रणथंभौर गणेश जी के दर्शन हेतु जा रहे थे।
वहीं सूचना के बाद बौली थाना पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची। मृतकों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल है। पुलिस के अनुसार हादसा रविवार सुबह करीब सात बजे का है। उस समय एक परिवार को लोग कार में सवार होकर रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेशजी के दर्शन करने जा रहे थे। उसी दौरान बौंली थाना इलाके में बनास पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में कार में सवार इस परिवार के दो बालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के शिकार हुए लोग सीकर जिले के बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों और मृतकों को तत्काल एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल पहुंचाई। जहां डॉक्टर्स ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।