बीज भंडार के दुकान -गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान, लोगों में मची अफरातफरी

बीज भंडार के दुकान -गोदाम में  लगी भीषण आग, लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान, लोगों में मची अफरातफरी

कटिहार-  नगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट में खाद बीज मंडी स्थित  प्रशांत बीज भंडार के दुकान व गोदाम में  भीषण आग लग गई. आग से करीब लाखों रुपया की खाद बीज का जलने का अनुमान लगाया गया है. आग लगते हीं लोगों में अफरातफरी मच गई. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई.

 स्थानीय लोगों के मुताबिक शार्ट सर्किट से  भीषण आग लगने की बात बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोग और लगभग चार दमकल के गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया है.

 स्थानीय व्यवसायी मसूद खान उर्फ बाबू खान ने बताया कि यह आग करीब 9 बजे के आसपास लगी थी जिसे स्थानीय लोग और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया है.

 फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. 

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks