ट्रेन से कटकर अधेड़ की दर्दनाक मौत, गोपालगंज में पटरी पर मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
GOPALGANJ: गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय रेलवे स्टेशन समीप पूर्वी गुमटी पर ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलने के बाद बरौली थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और उसकी शिनाख्त में जुट गई है।
दरअसल, इस संदर्भ में बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय रेलवे स्टेशन के समीप पूर्वी गुमटी पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर मौत के शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है।
स्थानीय चौकीदार अंकित कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष थी। सूचना मिली थी की एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। जिसका सिर धड़ से हुआ था। प्राप्त सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर उसकी पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। फिलहाल शव को सदर अस्पताल के मरचूरी में 72 घंटे के लिए रखा गया है ताकि उसकी पहचान होने पर शव परिजनों को दिया जा सके।
शव को देखने प्रतीत हो रहा है की अधेड़ ने रेलवे लाइन पर सो गया था। तभी तेज रफ्तार ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई है। वहीं इस घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन मृतक की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट