पश्चिम बंगाल में हुए कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसे में बिहार के यात्री की भी हुई मौत, खबर सुनते ही परिवार को सांत्वना देने पहुंचे सांसद
KHAGDIYA : पश्चिम बंगाल में कंचनजंघा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर में मरनेवालों की संख्या 15 पहुंच चुकी है। जिससे रेल महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पश्चिम बंगाल के इस रेल हादसे से बिहार का भी कनेक्शन जुड़ गया है। हादसे में एक बिहारी यात्री की भी मौत हुए है। खगड़िया निवासी छुट्टन साह की भी जान इस हादसे में गयी है। जिसकी खबर मिलने के बाद खगड़िया सांसद राजेश वर्मा भी मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे हैं।
खगड़िया जिला के माडर दक्षिणी में रहने वाले छुट्टन साह के घर में कोहराम मचा है. मिल रही जानकारी के अनुसार, छुट्टन साह की भी मौत बंगाल के रेल हादसे में हुई है. खबर मिलने पर खगड़िया के नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. सांसद ने परिजनों को ढांढस बंधाया और प्रशासन से बात करके हर संभव प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया. सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी इसकी जानकारी दी है.
मालगाड़ी ने मारी एक्सप्रेस में टक्कर
पश्चिम बंगाल के रंगापानी स्टेशन के निकट सोमवार को एक मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस में टक्कर हो गयी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मालगाड़ी के इंजन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से टक्कर मारी है जिससे यात्री ट्रेन के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसमें 15 लोगों के मारे जाने की खबर है।