केके नर्सिंग होम में मरीज की इलाज के दौरान मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा कर परिजनों ने जम कर काटा बवाल
भागलपुर-भागलपुर प्राइवेट क्लिनिक में मरीजों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगातार लगता रहा है. . ताजा मामला दीप प्रभा सिनेमा हॉल के नजदीक केके नर्सिंग होम मरीजों के मरने पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा है. मृतक के पुत्र मनीष कुमार ने नर्सिंग होम के मालिक,और डॉक्टर पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
केके नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. मौके पर पहुंची आदमपुर पुलिस ने बवाल कर रहे परिजनों को शांत कराया.
बलुआचक निवासी मनीष कुमार ने बताया कि उनके पिता बिंदेश्वरी पोद्दार को दोपहर बाद 12 बजे केके नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. नर्सिंग होम के डॉ. आशीष सिन्हा शहर में नहीं थे और उन्होंने वीडियो कॉल से मरीज को देखने के बाद आईसीयू में भर्ती कर दिया.
मृतक के पुत्र मनीष ने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर शहर में नहीं थे और इलाज के नाम पर आईसीयू में भर्ती कर लिया गया. इलाज के नाम पर 2लाख 60 हजार रुपये ले लिया गया.
मनीष के अनुसार इलाज में लापरवाही के कारण उनके पिता की मौत हो गई.
वहीं डॉक्टर उन्होंने परिजनों की सहमति पर इलाज किया. इनसे मात्र अभी तक 35,000 रुपए ही लिए गए हैं.
बता दें कि इस नर्सिंग होम में यह कोई पहली घटनाएं नहीं है.इससे पहले भी यहां पर ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं.
रिपोर्ट-बालमुकुंद शर्मा