सुबह-सुबह नदी किनारे शौच करने गए व्यक्ति का पैर फिसला, गहरे पानी में डूबने से हुई मौत

सुबह-सुबह नदी किनारे शौच करने गए व्यक्ति का पैर फिसला, गहरे पानी में डूबने से हुई मौत

ARWAL : अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र स्थित घमौल पंचायत के गौहरा टोला चिरारी बिघा गांव में पुनपुन नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के गौहरा टोला चिरारी बिघा गांव निवासी महेश मांझी पिता स्व.रघु मांझी उम्र 46 वर्ष सुबह शौच के लिए नदी किनारे गए हुए थे इसी दरम्यान पानी से हाथ मुंह धोने के दौरान उनका पैर फिसल गया और नदी के गहराई में डूबने लगे जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन तबतक उनकी मृत्यु हो चुकी थी 

उसके बाद ग्रामीणों ने कुर्था थाने को सूचना दिया तत्पश्चात मौके पर अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार,एएसआई अर्जुन सिंह थाना के अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को जांच पड़ताल कर अपने कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल अरवल भेज दिया। 

वहीं परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है। शव को ले जाते समय गांव में जुटे लोगों की आंसू रुक नहीं रहे थे पूरा गांव में सन्नाटा पसर गया। इस मौके पर घमौल पैक्स अध्यक्ष अरशद करीम,पंचायत समिति प्रतिनिधि मुनन आलम,वार्ड सदस्य तपेश्वर चौधरी एवं स्थानीय चौकीदार मौजूद थे।

Editor's Picks