एक कट्ठा जमीन के लिए भाले को किया युवक के सीने के पार, तीन अन्य को भी किया घायल

KATIHAR : एक कट्ठा जमीन को लेकर विवाद में देर रात पंचायती के दौरान भाला मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है, जबकि तीन लोग घायल बताये जा रहे हैं। मनिहारी थाना क्षेत्र के बौलिया पंचायत से जुड़ा हुआ है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है मनिहारी बौलिया पंचायत के रहने वाले सलाम उर्फ लाल ने लगभग 6 साल पहले अंसार से एक कट्ठा जमीन खरीदा था हाल के दिनों में ही सलाम ने कुछ और जमीन खरीदा था, आंसर पुराना जमीन पर दखलदारी देने में आनाकानी कर रहा था जिसकी शिकायत सलाम उर्फ लाल ने पंचायत से किया था।
इस विवाद को दूर करने के लिए देर शाम गांव में पंचायती बुलाया गया था, पंचायती में कुछ बात को लेकर नोकझोंक के दौरान अंसार ने भाला मारकर सलाम उर्फ लाल को घायल कर दिया, इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुआ, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में जारी है।
जबकि भाला लगने के बाद अधिक खून बहने के कारण सलाम उर्फ लाल की मौत हो गया, पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दिया है वही मृतक के परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं।