चाय की गुमटी में घुसी तेज रफ्तार ट्रक, चाय के टेस्ट का आनंद ले रहे चार लोगों की गाड़ी के नीचे आने से हुई मौत

चाय की गुमटी में घुसी तेज रफ्तार ट्रक, चाय के टेस्ट का आनंद ले रहे चार लोगों की गाड़ी के नीचे आने से हुई मौत

DUMKA :  खबर झारंखड के दुमका से है, जहां सड़क किनारे बने चाय की गुमटी में तेज रफ्तार ट्रक घुस गई। जिसमें चाय दुकान में बैठे चार लोगों की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया है।

बताया गया कि घटना दुमका (Dumka) हंसडीहा थाना क्षेत्र में थाना से चंद कदम दूर की है। जहां बने चाय की गुमटी में कुछ लोग बैठकर चाय पी रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गई और सीधे दुकान में घुस गई। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि गुमटी में बैठे लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिला और कई लोग गाड़ी की चपेट में आ गए। जिनमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। 

वहीं आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को इलाज के लिए सरैयाहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। अभी मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन सभी स्थानीय लोग बताए जा रहे हैं।

Editor's Picks