बीए पार्ट वन की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, एक की हालत गंभीर, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

बीए पार्ट वन की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, एक की हालत गंभीर, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

NAWADA: बिहार में सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला नवादा का है। जहां सड़क दुर्घटना में एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं दूसरा छात्र इस हादसे में गंभीर रुप से घायल है। पूरा मामला नवादा जमुई पथ बाघी बरडीहा गांव के का है। जहांसड़क दुर्घटना में केसौरी के एक छात्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकी दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

बताया जा रहा है कि केसौरी गांव के विजय सिंह के पुत्र सनोज कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार के पुत्र मोनू कुमार अपने दोपहिया वाहन नारदीगंज से से बीए पार्ट टू की परीक्षा देकर वापस आ रहे थे तभी पीछे से ही आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को कुचलते हुए निकल गया। जिससे विजय सिंह के पुत्र सनोज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल मोनू को लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल नवादा ले जाया गया है जो जिंदगी और मौत से जूझ रहा हैं।

जैसे ही घटना की खबर गांव के लोगों को मिली गांव से सैकड़ों की संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और नवादा जमुई पथ पर ही विरोध जताने लगे। जिसके बाद वारिसलीगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया तब जाकर  आवागमन बहाल हुआ। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है।

ज्ञात हो कि दो दिन के अंदर विभिन्न तीन घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। उक्त दो घटना में एक भी चालक हेलमेट पहने नहीं थे। लोगों का मानना है कि आज जितनी भी सड़क दुर्घटना हो रही है उसमे 90 प्रतिशत मोटर साइकिल चालक बिना हेलमेट के ही वाहन चलाते हैं जिससे इस प्रकार की दुर्घटना हो रही है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks