पटना से सहरसा जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस से ट्रैक्टर की टक्कर, झटके से यात्रियों में मचा हड़कंप
BEGUSARAI : बिहार में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। पटना से सहरसा जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई। बेगूसराय के लखमिनिया स्टेशन के बाद रेलवे के ट्रैक्टर अचानक ट्रेन की एक्सप्रेस बोगी से टकरा गई। गनीमत रही कि बोगी के अंदर बैठे लोग बार-बार बच गए। घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
लखमीनियां स्टेशन पर काम चल रहा था था इस दौरान मिट्टी लेकर आ रहे ट्रैक्टर की ट्रेन से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान लखमीनियां स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही।
इधर, सूचना मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को हटवाने में जुट गई। घटना के बाद मामले की जांच की जा रही है।
Editor's Picks