UP News: यूपी का एक ऐसा गांव जहां पर युवाओं को दी जाती है चोरी की ट्रेनिंग, चोरी में ट्रेंड हो जाने के बाद लगती है बोली
मऊ: आपने बहुत सुना होगा कि लोग अपने गांव को शिक्षा के क्षेत्र में खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं कई बार तो लोग अपनी नौकरी छोड़कर अपने गांव के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए गांव चले आते हैं लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि उत्तर प्रदेश के एक जिले में ऐसे कई गांव है जहां के लोगों का मुख्य पैसा केवल चोरी है यहां बाकायदा यहां के युवाओं को चोरी की ट्रेनिंग दी जाती है और जब युवा ट्रेंड हो जाते हैं तो ट्रेंड चोरों की बोली लगती है चकरा गया ना आपका माता जी हां यह बिल्कुल सच है। यह गजब जानकारी तब खुलकर सामने आई जब मऊ में मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थी जिससे पुलिस महकमा भी सकते में आ गया और आए भी क्यों ना अगर एकदम से किसी क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ जाए तो पुलिस हरकत में आ ही जाती है।
सबसे बड़ी बात यह रही की चोरी होने के बाद एमी नंबर को सर्विलांस पर लगाने के बावजूद भी मोबाइल ट्रेस नहीं हो पा रहे थे जो पुलिस विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया था मोबाइल चोरी की हो रही लगातार घटने के मध्य नजर पुलिस अधीक्षक ने टीम का गठन किया और मोबाइल चोरी की घटना की जांच शुरू कराई गई इसके बाद लगातार मोबाइल चोरी की घटनाओं की पुलिस मॉनिटरिंग कर रही थी चोरी का सुराग मिलने पर पुलिस ने झारखंड प्रदेश के जिला सबहम थाना तालझारी के महाराजपुर निवासी तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर मोबाइल चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया।
जब तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तो मोबाइल चोरी की घटना खुलकर सामने आने लगी चोरों ने गजब की प्लानिंग कर रखी थी चोरों के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भी पर्दाफाश हो गया है सीओ सिटी ने बताया कि यह लोग मऊ और आसपास के जनपदों में मोबाइल चोरी का काम करते थे इसके बाद चोरी के मोबाइल को यह लोग बांग्लादेश की सीमा पर एक जगह मोबाइल का लॉक तोड़ते थे और वहां से इनके गिरोह के सदस्यों द्वारा चोरी के मोबाइल को बांग्लादेश पहुंचा दिया जाता था जिसके कारण मोबाइल का ईएमआई नंबर भी ट्रेस नहीं हो पा रहा था।
महंगे मोबाइल को यह लोग बहुत ही कम दामों में या यह पहले आधे और तिहाई के दाम में बेच देते थे पहले भी इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी की गई थी और इनमें से दो व्यक्तियों गोलू और छोटू कुमार के ऊपर 50000 का इनाम भी रखा गया था गिरफ्तार किए गए शेखर और महतो पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर उनके ऊपर विधवक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जाएगा।