दूध लेकर आ रहे युवक को गांव के व्यक्ति ने मारी गोली, एक साल पहले हुए विवाद का लिया बदला
HAJIPUR : भगवानपुर थाना क्षेत्र के हांसी मलाही गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक हांसी मलाही गांव निवासी चंद्रभूषण सिंह के 45वर्षीय पुत्र मुकेश सिंह बताया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जुटे लोगों ने आनन फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. युवक के जांच में एक गोली लगी है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम करीब सात बजे भगवानपुर थाना क्षेत्र के हांसी मलाही गांव निवासी मुकेश सिंह गांव में ही किसी किसान के यहां से दूध लाने गए थे. दूध लेकर लौटने के दौरान ही पूर्व के विवाद को लेकर गांव के ही सुजीत कुमार का पुत्र रुस्तम कुमार अपने साथियों के साथ मिलकर मुकेश कुमार सिंह के घर से महज चंद दूरी पर ही फायरिंग कर दी. बताया गया की रुस्तम ने दो राउंड फायरिंग की जिसमे एक गोली मुकेश सिंह के जांघ में लग गई जिससे वे गिर गए. गोली चलने की आवाज सुनकर जबतक लोग मौके पर जुटे रुस्तम एवं उसके अन्य साथी फरार हो गए.
मौके पर जुटे लोगों एवं परिजनों ने आनन फानन में घायल को इलाजब्ले लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इधर घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया की गोली युवक के जांघ के आर पार हो गई है. परिजनों ने बताया कि एक साल पूर्व गांव के ही सुजीत कुमार से किसी बात को लेकर मुकेश सिंह का विवाद हुआ था. विवादके बाद स्थानीय लोगों के पहल पर मामले को शांत कराया गया था।
REPORT - RISHAV KUMAR