टॉप-10 अपराधी की लिस्ट में शामिल इनामी बदमाश अरेस्ट, कुख्यात अपराधी में पुलिस के नाक में कर दिया था दम
नवादा की पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल अमन गिरोह के शातिर छोटू को शहर के मालगोदाम इलाके से गिरफ्तार कर लिया। तकनीकी सर्विलांस की मदद से नगर थाना की पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार छोटू उर्फ शिवपूजन कुमार शहर के मालगोदाम छाय रोड इलाके के सुभाष कुमार उर्फ सुभाष सिंह का बेटा बताया जाता है। वह पिछले सात महीने से अधिक समय से लूट व गोलीबारी मामले में फरार चल रहा था।
शिवपूजन कुमार पिछले कुछ महीनों से पुलिस के रडार पर था। तकनीकी इनपुट पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार की टीम ने उसे गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध नगर थाना में 17 नवम्बर 2023 को कांड संख्या 1787/23 दर्ज है। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अमन ने दिया लूट की घटना को अंजाम अमन ने अपने गिरोह के दो अन्य साथियों छोटू व चांद मांझी के साथ मिलकर 17 नवम्बर को मालगोदाम छाय रोड में लूट की घटना की अंजाम दिया था।
अपराधियों ने एक छात्र को पिस्टल का भय दिखाकर उसकी मोबाइल लूट ली थी। विरोध करने पर कई राउंड फायरिंग कर पिस्टल के बट से छात्र के सिर पर वार कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले थे। घटना के समय घायल छात्र संजीत कुमार छाय रोड से सब्जी लेकर लौट रहा था। वह शहर के पटेल नगर मोहल्ले में स्थित एक किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। संजीत जिले के कौआकोल के बारा ईजरा गांव के दीन दयाल महतो का बेटा बताया जाता है।
रिपोर्ट- अमन कुमार