सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर ही हुई मौत
HAJIPUR : हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली के पास सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौद दिया। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भगवानपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
मृतक की पहचान सराय थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर पटेरा गांव निवासी भूषण पासवान के 18 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि रोशन किसी काम से घर से भगवानपुर जा रहा था बिठौली के पास सड़क पार कर रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई।
युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। मृतक के पिता प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं। मृतक दसवीं का छात्र बताया गया है। पुलिस पूरे मामले की अब जांच पड़ताल में जुट गई है।