औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
AURANGABAD: औरंगाबाद के रफीगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पार करने के दौरान ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन के डाउन लुप लाइन में खड़ी मालगाड़ी के अंदर से प्लेटफार्म पर करने के क्रम में ट्रेन से कटकर राजस्थान के टोंक जिला के निवही निवासी मो सहजाद के 35 वर्षीय पुत्र फारुक की मौत हो गई।
घटना को लेकर मृतक मां ने बताया कि मृतक का गया में ससुराल है वह तीन दिन पहले अपनी पत्नी को लेने के लिए गया में आया था लेकिन ससुराल वालों ने मारपीट कर भगा दिया। रफीगंज में एक परिवार के यहां हम लोग थे रात्रि में टिकट बनवाने के लिए जा रहे थे कि लूप डाउन में मालगाड़ी ट्रेन खड़ी थी पुल से प्लेटफार्म न चढ़कर अंदर से मेरा लड़का पार हो रहा था।
इसी बीच ट्रेन की सिग्नल हुई और ट्रेन चालू हो गई,जिसकी चपेट में मेरा लड़का आ गया। जिसमें उसका दोनों पैर एवं एक हाथ पूरी तरह से कट गया था। जिसमें उसके शरीर से काफी खून निकल गई थी। रफीगंज में प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था लेकिन मगध मेडिकल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट