पटना में आपसी वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

PATNA: बिहार में अक्सर आपसी वर्चस्व का मामला सामने आता रहा है। ताजा मामला पटना सिटी का है। जहां सोमवार की दोपहर रास्ते के विवाद में दो गुटों में गोलीबारी हुई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

दरअसल, पटना सिटी के दनियांवा थाना के मड़वा गांव में सोमवार की दोपहर रास्ते के विवाद को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई है। जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मड़वा निवासी रामा यादव के पुत्र दीपक यादव (25 वर्ष) के रूप में हुई है।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया। मृकत के पिता रामा यादव के बयान पर तोरी पासवान उर्फ श्यामनंदन पासवान सहित अन्य लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। हत्या की घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस हालत पर पैनी नजर बनाए हुए है।