काम की तलाश में बंगलुरू जा रहे युवक की ट्रेन में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
NAWADA : मजदूरी करने बंगलुरू जा रहे एक युवक की मौत ट्रेन में ही हो गई, वहीं सूचना मिलने के बाद मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया है। घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसूदा ग्रामीण स्व. अर्जुन चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र मनोज चौधरी के साथ यात्रा के दौरान संघमित्रा एक्सप्रेस में घटी।
ग्रामीण सह समाजिक कार्यकर्ता पपु चौधरी ने बताया कि मनोज काफी गरीब था। परिवारजनों के भरण पोषण के लिए मजदूरी करने बंगलोर जा रहा था। रास्ते में ट्रेन पर ही अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। और कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो गई। घटना कानपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को घटी।
सूचना बाद पत्नी समेत अन्य परिजनों में कोहराम मच रहा है। परिवार के कमाउ युवा सदस्य की मौत से मसूदा गांव में मातम छा रहा है। गांव के लोग सड़क मार्ग से युवक के शव को लेकर घर ला रहे हैं। बताया गया कि मृतक को दो पुत्र एवं दो पुत्री है। जिसका पालन पोषण की चिंता से विधवा हुई पत्नी बार बार बेहोश हो जा रही है।
REPORT - AMAN SINHA