दरभंगा में भाजपा विधायक के बस की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर किया बवाल
DARBHANGA : जिले के मंबी थाना क्षेत्र के दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप एनएच 27 पर तेज रफ्तार से पटना आ रही त्रिमूर्ति बस BR 06 PD 3060 की चपेट में आने से साइकिल सवार राहुल कुमार पिता रमेली पंडित उम्र लगभग 23 साल का घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है की वह साइकिल से अपने घर कोठिया से चाय पीने वाला मिट्टी का कप लेकर मंबी जा रहा था। इसी बीच दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के पास यह दुर्घटना हो गई। जिससे इलाके में मातमी सन्नाटे छाया हुआ है। वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 27 को कुछ घंटे के लिए जाम कर दिया।
हालाँकि जाम की सूचना मिलते ही मंबी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराकर एनएच पर वाहनों का आवागमन शुरू कराया। वहीं लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। जानकारी के अनुसार यह बस केवटी के वर्तमान विधायक मुरारी मोहन झा का बताया जा रहा हैं।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट