बेतिया में खाली टैंकर फटने से साइकिल सवार युवक की मौके पर हुई मौत, दो लोग गंभीर रूप से हुए जख्मी
BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के मझौलिया थाना क्षेत्र में बेल्डिंग करने के दौरान खाली टैंकर फट गया। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी। वहीँ तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना बेतिया के मोतीलाल हाई स्कूल मझौलिया के चौराहा के पास की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक एक टैंकर में गैस बेल्डिंग करते वक्त जोरदार आवाज के साथ खाली टैंकर के फटने से एक साइकिल सवार की मौत हो गयी तथा बेल्डिंग कर रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। बेल्डिंग मिस्त्री सिकंदर मियाँ और दूसरा तूफानी मियां को सीएचसी मझौलिया में भेजा गया। जबकि साइकिल चालक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी है। सर धड़ से गायब है। टैंकर का ऊपरी छज्जा उड़ गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम और मझौलिया पुलिस पहुंच चुकी है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटी है। प्रशिक्षु डीएसपी अमरकांत और एसएचओ सह इंस्पेक्टर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे है। स्थिति शांतिपूर्ण नियंत्रण में है। बताया जा रहा है की हाई स्कूल चौक पर अतिक्रमण कर लोगों ने अपना दुकान खोल लिया है,जहां हादसा हुआ है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट