भागलपुर : आपसी विवाद को लेकर दुकान में तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस

BHAGALPUR : भागलपुर  के कोतवाली थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक स्थित टेलर की दुकान में जमीनी विवाद में एक पक्ष के द्वारा जबरदस्ती तोड़फोड़ और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया. दुकान मालिक शकील अहमद ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है, 

जिसमें उसने बताया है कि अनिल कुमार और उसके गुर्गों के द्वारा ताला तोड़ कर दुकान में रखे सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जबकि उसके परिवार के द्वारा पिछले 70 सालों से दुकान चलाया जा रहा है. 

शकील अहमद ने मामला कोर्ट में होने की भी बात कही है, वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.बताया जा रहा है की इस घटना में दुकानदार को काफी नुकसान पहुंचा है. 

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट