सिद्दकी के बयान पर बीजेपी का पलटवार, केंद्रीय मंत्री गिरीराज बोले, पीएम मोदी भारत माता के सच्चे सपूत

पटना... बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले राजद नेता और लालू यादव के करीबी अब्दुल बारी सिद्दकी ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। इसके बाद राजनीतिक खेमे में हलचल मच गई है। सिद्दकी के बयान के बाद भाजपा ने पलटवार किया है और आड़े हाथों लेते हुए जमकर जुबानी हमला बोला है।
बता दें कि राजद नेता सिद्दकी ने पीएम मोदी को दंगाई सीएम कहा है। सिद्दकी के बयान के बाद राजनीतिक हलकों में सरगर्मी तेज हो गई है। राजद के सीनियर नेता अब्दुल्ल बारी सिद्दकी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी को लग ही नहीं रहा है कि वो एक राज्य के दंगाई सीएम नहीं देश के पीएम हैं।
अब सिद्दकी के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अब्दुल बारी सिद्दकी नरेंद्र मोदी को गाली देने का काम किए हैं। लालू यादव ने खून बेचने वाला कहा, सोनिया ने हत्यारा कहा और इस तरह से पीएम मोदी को जलील करने का काम किया है। जबकि पूरा देश जानता है कि पीएम मोदी भारत माता के सच्चे सपूत हैं। वो बंदेमातरम बोलते हैं, लेकिन आपको उससे भी परहेज है।