पटना में लगभग 50 स्ट्रीट लाइट की हुई चोरी, नगर निगम के अधिकारी ने चोरों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

PATNA : बिहार में कई जगहों पर अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कभी मोबाइल टावर के चोरी हो जाने की खबर सामने आती है तो कभी चोर पुल गायब कर देते हैं। कभी सड़क के गायब हो जाने के मामले सामने आये हैं। पटना में अब स्ट्रीट लाइट चोरी हो जाने का मामला सामने आया है।
इस मामले को लेकर पटना नगर निगम के जूनियर इंजिनियर ने हवाई अड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दर्ज कराई गयी प्राथमिकी में कहा गया है की पटना नगर निगम द्वारा हवाई अड्डा प्रवेश द्वार, निकास द्वार, राइडिंग रोड एवं वेटरनरी कॉलेज मार्ग में स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन किया गया है जिससे आम नागरिकों को रात्रि में आगमन के दौरान और असुविधा ना हो।
7 फरवरी को रात्रि में लगभग 9:00 बजे क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि लोजपा कार्यालय से पटना हवाई अड्डा मार्ग में छोटे पोल पर अधिष्ठापित स्ट्रीट लाइटों को अज्ञात लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया एवं 50 लाइट की चोरी की भी सूचना मिली है। नगर निगम ने कार्रवाई के साथ पुलिस से रात्रि में पेट्रोलिंग वाहनों को भी इस मार्ग में पेट्रोलिंग करने का मांग किया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट