भोजपुर में हादसा : बाइक से जा रहे चार लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, तीन लोगों की मौके पर हुई मौत

भोजपुर में हादसा : बाइक से जा रहे चार लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, तीन लोगों की मौके पर हुई मौत

ARA : खबर भोजपुर जिले से जुड़ी है, जहां जगदीशपुर थाना क्षेत्र में धान लेकर जा रहे ट्रक ने बाइक से जा रहे चार लोगों को कुचल दिया। जिसमें तीनों की मौत हो गई। मरनेवालों में दो स्कूली छात्राएं शामिल हैं। मृतकों की पहचान आयर थाना के इसाढ़ी वार्ड नंबर 11 निवासी भृगुनाथ शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र मनीष शर्मा, मृतक के भाई सहेंद्र शर्मा की 16 वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी और शाहपुर थाना के नावाडीह गांव निवासी मामा प्रवीण शर्मा की 8 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी है। जबकि वकील शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। हादसा बीती रात की बताई जा रही है।

मृतक एवं घायल सभी आपस में रिश्तेदार बताए बताए जाते है। हादसे का कारण अनियंत्रित परिचालन एवं क्षमता से अधिक सवार बताए जा रहे है। मृतक मनीष कुमार शर्मा के चचेरे भाई संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि उसके पिता की तबीयत काफी खराब थी। इसको लेकर उन लोगों द्वारा उन्हें आरा शहर के धरहरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसको लेकर मनीष कुमार शर्मा अपने पिता को पहुंचाने के लिए धरहरा स्थित निजी अस्पताल आया था। इसके बाद वह अपनी भतीजी आंचल कुमारी एवं ममेरी मेरी बहन प्रिया कुमारी को अपने साथ लेकर बाइक से घर लौट रहे रहे था कि उसी बीच हरीगांव गांव के समीप जैसे ही उसने ब्रेक लिया तो वे तीनों बाइक से गिर पड़े। इस दौरान पीछे से आ रहे अनियंत्रित धान लदे ट्रक उन तीनों को कुचल दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को जब्त किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई। बता दें कि मृतक मनीष शर्मा बीए पार्ट वन में आरा में पढ़ाई करता था. आंचल कुमारी 7वीं में पढ़ती थी जबकी प्रिया कुमारी 5वीं की छात्रा थी 

वहीं.दुर्घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हरिगांव बाजार स्थित एक मुर्गा फार्म व एक पान की गुमटी को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन अन्य दुकानो को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कुछ देर सड़क भी जाम रहा। 

Editor's Picks